प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथ को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन जिले के 5 विकास खण्ड में गांव-गांव जाकर किसानों को फसल बीमा कराने के लिए जागरूक करेंगे। कृषि संबंधी सभी प्रकार की जानकारियां किसानों को देंगे। फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। प्रचार रथ को रवाना करते समय कृषि विभाग के उप संचालक केके पाण्डे पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।यह प्रचार रथ किसानों को फसल बीमा योजना की पात्रता, बीमा की अंतिम तिथि, क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया तथा कृषि संबंधी समस्त जानकारी प्रदान कर किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगे। एक प्रचार रथ सीहोर, श्यामपुर, आष्टा, जावर तहसील के ग्रामों का तथा दूसरा रथ इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी एवं बुदनी तहसील के ग्रामों में 2 से 31 दिसम्बर 2022 तक भ्रमण कर किसानों को फसल बीमा संबंधी जानकारी एवं योजना के लाभो से कृषकों को अवगत कराएंगे।