पीड़ित ने CM Helpline शिकायत उठवाने को लेकर कलेक्टर कार्यालय में दर्ज कराई अपनी शिकायत
CM Helpline की शिकायतें इन दिनों अधिकारीयों की कार्यप्रणाली में रोड़ा बनी हुई हैं, अधिकारी सीएम हेल्पलाइन को किसी अवांछनीय बोझ की तरह देख रहे हैं,पूर्व में भी एक थाना प्रभारी द्वारा शिकायतकर्ता की सीएम हेल्पलाइन की शिकायत जबरन बंद कराये जाने का मामला सामने आया था, अब पुनः एक और मामला प्रकाश में आया है जहां CM Helpline में अवैध अतिक्रमण से संबंधित शिकायत दर्ज कराने पर तहसीलदार द्वारा शिकायतकर्ता पर अवैधानिक रूप से दबाव बनाने हेतु प्रयास किए गए इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई गई है।
मामला नरसिंहपुर का हें जहा शिकायतकर्ता नरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा शिकायत में उल्लेखित किया गया है कि उनके द्वारा पूर्व में सीएम हेल्पलाइन में अवैध अतिक्रमण से संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसका निराकरण अभी तक नहीं हो सका है उक्त मामले में तहसीलदार द्वारा नगर के एक पूंजीपति सेठ किशन लाल गुप्ता के समर्थन में एकतरफा आदेश जारी किए गए हैं जबकि पूर्व में तहसीलदार महोदय द्वारा उसी सेठ के विरुद्ध में आदेश जारी किए गए थे।
CM Helpline को लेकर तहसीलदार महोदय के दोनों आदेशों में जमीन आसमान का फर्क है जबकि किशन गुप्ता द्वारा उक्त विवादित भूमि का अब तक नाप नहीं कराया गया है और ना ही संबंधित भूमि के नक्शे इत्यादि संलग्न किए गए हैं, उक्त मामले में तहसीलदार महोदय द्वारा मात्र एक शपथ पत्र को आधार मानकर सेठ किशनलाल गुप्ता के पक्ष में आदेश जारी किया गया है इससे प्रतीत होता है कि शासकीय भूमि घोटाले में तहसीलदार महोदय का अप्रत्यक्ष योगदान है।
CM Helpline संबंध में पटवारी संदीप चौरसिया द्वारा शिकायतकर्ता को फोन किया गया, संदीप चौरसिया के मोबाइल से तहसीलदार महेंद्र पटेल ने शिकायतकर्ता नरेंद्र श्रीवास्तव से
CM Helpline में दर्ज शिकायत उठाने हेतु दबाव बनाया साथ ही दबाव बनाने के उद्देश्य से नरेंद्र श्रीवास्तव के घर का जबरन नाप कराया गया जब जबकि नरेंद्र श्रीवास्तव का घर उनके नाम पर नहीं बल्कि उनकी माताजी के नाम पर दर्ज है हैरत की बात तो यह है।नरेंद्र श्रीवास्तव के घर का नाप करने पहुंची टीम में तहसीलदार एवं पटवारी के अतिरिक्त उक्त सेठ किशन गुप्ता को भी शामिल किया गया था तहसीलदार द्वारा की जा रही है इस हरकत से स्पष्ट है कि तहसीलदार किशन गुप्ता के लोग लालच या दबाव में एक तरफा कार्यवाही कर रहे हैं।शिकायतकर्ता द्वारा कलेक्टर से अपील की गई है कि उक्त मामले में संवैधानिक कार्यवाही करें तहसीलदार द्वारा शिकायतकर्ता के विरुद्ध अपने पद का दुरुपयोग किया जा रहा है, शिकायतकर्ता द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही की अपेक्षा की गई है