मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मन्दिर में एक बार फिर फिल्मी गाने पर दो महिलाओं के डांस करने का वीडियो सामने आया है. दोनों मंदिर की सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात थीं
सुरक्षा एजेंसी ने दोनों को निलंबित कर दिया है. साथ ही अब सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल फोन नहीं ले जाने के लिए कहा गया है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब महाकाल मंदिर के अंदर डांस वीडियो पर बवाल हुआ हो. इससे पहले भी दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के वीडियो सामने आ चुके हैं. हालांकि सुरक्षाकर्मियों से जुड़ा यह पहला मामला है.
वायरल वीडियो में काले कपड़े पहने दो सुरक्षाकर्मियों को फिल्मी गाने ‘प्यार-प्यार करते’ और ‘जीने के बहाने लाख’ पर डांस करते देखा जा सकता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वारयरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच कराई गई. जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. हाल ही में सोशल मीडिया पर मंदिर और गर्भगृह के अंदर के वायरल हो रहे वीडियो ने हलचल मचा दी थी. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके जांच के आदेश दिए थे.
महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर दो महिला सुरक्षाकर्मियों के डांस करने का वीडियो सामने आया है. pic.twitter.com/wjW6T5Gz5G
— Asheesh Kumar Mishra (@Asheesh17604450) December 5, 2022
गर्भगृह के अंदर फोटोग्राफी पर बैन
इसी को ध्यान में रखते हुए नवंबर महीने में प्रशासन ने मंदिर के गर्भगृह के अंदर फोटोग्राफी और मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया था. उज्जैन जिले के कलेक्टर ने बताया कि, ‘महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. हालांकि वायरल वीडियो को ध्यान में रखते हुए अब गर्भगृह के अंदर फोटोग्राफी और मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. गर्भगृह के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.’