थाना महिदपुर रोड पुलिस को मिली बड़ी सफलता

थाना महिदपुर रोड पुलिस को मिली सफलता मौके से 162 पेटी देशी मदिरा एवम् 10 पेटी कैन बीयर मय चार पहिया पिकअप वाहन के जप्त।
कुल मश्रुका कीमती लगभग 8,95,800 रु का जप्त


उज्जैन / पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शहर में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान स्तर पर लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (अनुभाग महिदपुर) श्री आर के राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिदपुर रोड श्री हेमन्त सिंह जादौन एवम् टीम द्वारा अवैध देशी प्लेन शराब व केन बीयर एवं परिवहन में उपयुक्त पिकअप वाहन कुल मश्रुका कीमती लगभग 8,95,800 रुपये का जप्त करने में सफलता में प्राप्त की है।

? घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 04.12.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप गाडी MP 42 G 0533 मे 2 व्यक्ति अवैध शराब भरकर महिदपुर रोड से होते हुए महिदपुर सिटी जाने वाले है।

? पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए एवं टीम गठित कर कार्यवाही की गई, ग्राम डेलची बुजुर्ग व ग्राम बंजारी फन्टे के बीच वेयर हाउस के पास महिदपुर सिटी रोड पर नाकाबंदी करते एक पिकअप गाड़ी MP 42 G 0533 में बैठे दो व्यक्ति नाकाबंदी को देख पिकअप वाहन को छोड़ कर मौके का फायदा उठाकर अंधेरे मे जंगल मे भाग गये। जिनकी तलाश लगातार जारी है। पिकअप गाड़ी में रखी अवैध देसी प्लेन शराब,केन बीयर एवं परिवहन में उपयुक्त वाहन कुल मश्रुका कीमती लगभग 8,95,800 रुपये को मौके से जप्त किया गया। तथा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 233/22 धारा 34(2) आबकरी अधिनियम के तहत दर्ज किया जाकर अज्ञात फरार आरोपियों की तलाश हेतु भरसक प्रयास किए जा रहे है।

जप्त माल मश्रुका –
▪️162 पेटी प्लेन अवैध शराब व 10 पेटी अवैध केन बीयर कीमती 5,95,800 रुपये (पाँच लाख पिंच्यानवे हजार आठ सौ रुपये )
▪️ पिकअप गाडी MP 42 G 0533 कीमती 3,00,000रु.(तीन लाख रुपये) कुल मश्रुका किमती लगभग 8,95800 रुपये (आठ लाख पिंच्यानवे हजार आठ सौ रुपये) का जप्त किया गया।

सराहनीय भुमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महिदपुर रोड उनि हेमन्तसिहं जादौन, उनि लिबिन खेस्स, कार्य. सउनि बलराम थिरोदा प्र.आर. 1254 गब्बूलाल, प्र.आर. 419 सुरेश उईके, आर. 1645 ईश्वरलाल, आर. 1459 जितेन्द्र यादव, सैनिक 498 सेवाराम, सैनिक 448 ऊंकारसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles