बामोरा और रत्नाखेड़ी में लगभग साढ़े 8 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई, मुक्त कराई जमीन की अनुमानित कीमत एक करोड़ 24 लाख


उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर राजस्व प्रशासन द्वारा निरन्तर जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जा रहा है। उज्जैन तहसील के ग्राम बामोरा एवं रत्नाखेड़ी में आज नायब तहसीलदार श्री अनिल मोरे के नेतृत्व में अमले द्वारा साढ़े 8 हेक्टेयर से अधिक शासकीय जमीन जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 24 लाख रुपये है, को मुक्त कराकर उस पर कब्जा प्राप्त किया गया। ग्राम बामोरा में शकील नामक व्यक्ति द्वारा 8 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर कब्जा करते हुए वहां फसल खड़ी कर दी गई थी। राजस्व अमले द्वारा उक्त जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवा लिया गया है। इसी तरह रत्नाखेड़ी गांव में गौशाला की लगभग तीन बीघा जमीन पर इमरान खान नामक व्यक्ति ने जबरिया कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर लिया था। इसको भी आज बलपूर्वक हटा दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles