हम वो लोग हैं, जिनके पास जनता की जिंदगी बदलने का सौभाग्य मिला है: सीएम शिवराज

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मंत्रालय में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन के साथ प्रारंभ हुई।

इस बैठक में आज सीएम शिवराज ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में अफसरों की तारीफ और कई विषयों पर चर्चा की है।

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस:

 

 

सीएम ने अफसरों की तारीफ की:

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज ने कहा कि, सीएम ने कॉन्फ्रेंस में बोले कहा की हम वो लोग हैं, जिनके पास जनता की जिंदगी बदलने का सौभाग्य मिला है। मैं गर्व के साथ कह रहा हूँ हमने मध्यप्रदेश को बदला है आप शासन के प्रतिनिधि हैं, अच्छा कार्य देखकर मन में आनंद और प्रसन्नता होती है

वही सीएम शिवराज ने सीहोर, इंदौर डिंडौरी, सिंगरौली और बड़वानी कलेक्टर सहित अन्य जिलों की तारीफ करते हुए कहा काम में यही तड़प चाहिए। सुशासन का यही मतलब है कि बिना किसी परेशानी के समय पर सुविधाओं का लाभ मिल जाए। सीएम बोले- अपने एक-एक मिनट का सदउपयोग कर, हमें साढ़े आठ करोड़ नागरिकों की बेहतरी की चिंता करना है।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में सड़क और सिंचाई के हजारों करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं। इधर बड़वानी में कुष्ठ रोगियों के लिए बड़वानी कलेक्टर की पहल सराहनीय है और कहा कि, हमारे सभी अधिकारी जिलों में नवाचार कर रहे हैं, जो प्रशंसनीय है। सिंगरौली और टीकमगढ़ जिले में भू अधिकार योजना का क्रियान्वयन सराहनीय है, हमें रोडमैप बनाकर और अधिक तेजी से विजन और मिशन के साथ जुटना है। प्रदेश की उन्नति और जनता के हित में मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है, गरीबों की जिन्दगी में बदलाव लाना ही हमारा लक्ष्य है। प्रदेश के नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा कर्तव्य है।मुख्यमंत्री ने कहा कि, आप साधारण नहीं, मध्यप्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। आप प्रदेश की 8.50 करोड़ नागरिकों में से चुनिंदा लोग हैं

  • 52 कलेक्टर,10 कमिश्नर, वल्लभ भवन के सीनियर अफसर हैं।
  • ये टीम मध्यप्रदेश है, जो प्रदेश की उन्नति के लिए हर क्षण संकल्पित है।
  • हमें ओर अधिक जी-जान व साहस के साथ लोगो की सेवा में जुटना है
  • हमारी अनेकों उपलब्धियां हैं। हमारी ग्रोथ रेट 19.76% है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles