उज्जैन । शिप्रा नदी में गाय के कटे हुए सर मिलने के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया घेराव, जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया गया। यहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता व नेता पहुंचे। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह शिप्रा नदी में 7 गायों के सर कटे हुए तैर रहे थे। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस को निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करना चाहिए। यहां मांग से संबंधित एक ज्ञापन एसपी के नाम एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद को दिया गया। चेतावनी भी दी गई कि यदि जल्द दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।