देवास, अमलतास अस्पताल में हुई कटी नाक की सफल सर्जरी मरीज मांगीलाल जी उम्र 44 को दिनांक 17 जनवरी को अमलतास अस्पताल में गंभीर हालात में लाया गया था मकर संक्रांति पर्व खत्म होने के बाद भी चाइनीज मांझा लोगों के लिए जानलेवा बना हुआ है। मांझा से कई लोग घायल हो चुके हैं। एसा ही मामला बाइक सवार मांगीलाल जी के साथ यह हादसा हुआ मांजे की डोर उनके दांतों से होकर नाक तक पंहुची जिससे क्षतिग्रस्त दांतों के साथ साथ उनकी नाक भी अलग हो गई थी गंभीर हालात में उन्हें इंदौर रेफ़र किया वंहा संतुष्टिदायक जवाब न मिलने पर फिर उन्हें ईलाज के लिए अमलतास में भर्ती कराया गया यंहा अनुभवी डॉक्टरो द्वारा सफल सर्जरी कर उनकी नाक को पहले जेसा ठीक कर दिया गया मरीज एवं परिजन ने अनुभवी डॉ. सीमा मित्तल, स्टाफ एवं आयुष्मान योजना में नि:शुल्क ईलाज के लिए धन्यवाद दिया अस्पताल के चेयरमैन मयंक सिंह भदौरिया जी ने सफल सर्जरी के डॉक्टरो को शुभकामनाएं दी साथ बताया गया की अब मुंबई जेसे बड़े शहरोँ में होने वाली जांचे/ऑपरेशन अब अमलतास अस्पताल में संभव है आयुष्मान कार्ड और मेडिकिलेम सुविधा और बेहतर सुविधा के विश्वस्तरीय ईलाज के लिए अमलतास सदेव अग्रसर है।