मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की समिति द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का किये जाने वाले सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया गया है। सीधी में हुए बस हादसे के बाद सम्मान समारोह स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में उमा भारती द्वारा शनिवार को एक प्रेस नोट जारी कर कार्यक्रम स्थगित करने का कारण बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सीधी में चुरहट रीवा नेशनल हाईवे पर हुई भीषण सडक़ दुर्घटना में मारे और घायल लोगों की घटना से अत्यधिक व्यथित हैं। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि वे नई आबकारी नीति लाने के लिए आयोजित उनके अभिनंदन समारोह को स्थगित कर दें।
उमा भारती ने कहा कि हमारी समिति मुख्यमंत्री की व्यथा और संवेदनशीलता में सहभागी है। हम मृतकों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों को सांत्वना देते हैं। हमारी व्यवस्थाओं के कारण घायलों की सेवा में सरकारी व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए, यह हम सब का सामूहिक विचार है इसलिए आज सुबह 11:30 बजे रविंद्र भवन भोपाल में मुख्यमंत्री का अभिनंदन समारोह अनिश्चितकालीन रूप से स्थगित किया गया है।
बता दें, कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी को लेकर काफी मुखर थी। शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति आ जाने के बाद वे काफी खुश और संतुष्ट हैं। नई आबकारी नीति का उमा भारती ने दिल खोल कर स्वागत किया है। उन्होंने इस नई आबकारी नीति को महिलाओं के सम्मान के लिए सही ठहराया था। वे प्रदेश में अहातों को बंद किए जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। सरकार के फैसले से खुश होकर आज शनिवार को भोपाल के रविंद्र भवन में उमा भारती नई शराब नीति में हुए संशोधन के बाद शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करने वाली थी।