आगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि अंकुश भटनागर को ग्रामीण क्षेत्र से व नगर के छात्रों द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग द्वारा बिजली काटी गई है ऐसे में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि वो आगर स्तिथ बिजली विभाग के कार्यालय पहुँचे,जहाँ ताला लटका हुआ मिला,बच्चो की परीक्षाए चल रही है,बिजली विभाग द्वारा डीपी, और ट्रांसफार्मर उखाड़ लिए गए है,और गरीबो के कनेक्शन काट दिए गए और गरीबो के घर से सामान जब्त किये जा रहे है,आज की तारीख़ मे मुख्यमंत्री निवास से लेकर मंत्रियो के निवास सहित सरकारी कार्यालयों के लाखों-करोड़ों के बिजली बिल बांकी है,इनकी बिजली नही काटी जा रही, लेकिन गरीब जो दिन भर कमा के थोड़ा बहुत पैसा जमा करता है,उनके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है..
कमलनाथ जी की सरकार मे 100 यूनिट का बिल मात्र 100₹ आता था ऐसे हालातो मे बच्चे पढ़ नहीं पा रहे है, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि अंकुश भटनागर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से, ऊर्जा मंत्री प्राधुमान सिंह तोमर जी से मांग की कि हस्तक्षेप करें, इस तरह से बिजली कनेक्शन काटना एक तरह से बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,ये मामले हम विधानसभा मे उठा चुके है,और माँग करूँगा कि इस तरह से डीपी, ट्रांसफार्मर उखाड़ना,गरीबो के सामान जब्त करना बंद करे, पहले सरकारी कार्यालयों, अवासो का बिजली बिल जमा हो, गरीबो के घर की बिजली न काटे, बच्चो को पढ़ने दे।।