झांसी में मजदूर किडनैप, 1 लाख फिरौती मांगी 9 दिन पहले हुआ लापता मां बोलीं-पैसा कमाने के लिए गया था, अब हत्या की धमकी मिली रही

झांसी में 9 दिन से लापता एक युवक की मां से 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। बहन के मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। अपहरण के बाद लापता युवक की एक चैटिंग भी सामने आई है। इसमें एक महिला को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है। इस मामले में दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई है। झांसी एसएसपी के दफ्तर में लापता युवक की मां पहुंची थीं।

घर से निकलने के बाद बंद हुआ मोबाइल

एसएसपी ऑफिस के बाहर रामदेवी अपने बेटे की तस्वीर लेकर बैठी हैं।

बल्लमपुर गांव की रामदेवी ने बताया कि मेरा बेटा मातादीन (24) दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। मैं बीमार थी, इसलिए वह मुझे देखने के लिए 2 मार्च को घर आया था। 8 मार्च की शाम 7 बजे वह घर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। एक घंटे बाद फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया।

काफी प्रयास के बाद कॉल नहीं लगा। अगले दिन यानी 9 मार्च को एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया। इसमें बेटे को किडनैप करने की जानकारी दी और एक लाख रुपए की फिरौती मांगी। नहीं देने पर बेटे को मारने की धमकी दी है।

मां ने बताया कि 9 दिन से बेटे का कोई अता-पता नहीं है। बिजौली चौकी में सुनवाई नहीं हुई। इसलिए परिवार के लोग शुक्रवार को एसएसपी से मिलने गए थे। रात को आरोपी ने अपने वॉट्सऐप पर स्टेट्स लगाया। इसमें लिखा कि मैं मातादीन को खत्म कर दूंगा और इसकी सच्चाई बता दूंगा। मातादीन के किडनैपिंग में ऊषा का हाथ भी है।

युवक और आरोपी की चैट :

पुलिस को ये स्टेट्स की कॉपी सौंपी गई है। आरोप है कि धमकी देने वाले शख्स ने अपने वॉट्सऐप पर लगाई है।

मातादीन – हाय

आरोपी – (गाली दी) अब देख मैं तुझे खत्म करने वहीं आ रहा हूं। मना किया था कि ऊषा की बातों में न आ.. पर नहीं माना।

मातादीन- मुझे माफ करो, मैने कुछ नहीं किया। मेरी गलती थी कि मैं उसकी बातों में आ गया।

आरोपी- मेरे पास ऊषा और तेरी फोटो है। वो मैं थाने में दे रहा हूं। मुझे पुलिस पकड़ेगी तो मैं भी ऊषा की गंदी कॉल रिकॉर्ड सुना दूंगा। पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी।

मातादीन- मुझे एक बार माफ कर दो। मैं आपके पैर पड़ रहा हूं भाई।

आरोपी- (गाली दी) मेरे पैर नहीं पड़। अब तेरी लाश जाएगी तेरे घर। अभी भी टाइम है, एक लाख रुपए दे दे, वरना अच्छा नहीं होगा। मुझे धोखा दिया उसने। मुझे छोड़कर गुजरात भाग गई सुरेंद्र के पास। मैं बर्बाद कर दूंगा तुम दोनों को।

मातादीन- जो करना है, अब कर ले। तुझे गुड़गांव की पुलिस पकड़ेगी। मैंने भी एमजी रोड पुलिस थाना में रिपोर्ट कर दी। मैं तो मरुंगा ही।

आरोपी- मुझे उसी टाइम फोन आ गया था पुलिस का। मेरा बाप भी थ्री स्टार है। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। ऊषा और तू क्यों जी रहा है। मरजा चुल्लू भर पानी में। बेटा, तुझे क्या पता बड़ा खेल है ये। देवेंद्र ने रचा ये खेल, कर दे रिपोर्ट। देवेंद्र फंसेगा। मेरा कुछ नहीं होगा। मुझे तो जैसा कहा, मैंने किया। मुझे फोटो, सिम कार्ड दिया गया था। दो साल पहले समझा।

प्रेम प्रसंग का मामला, दिल्ली पुलिस करेगी जांच
मामले में प्रेम नगर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह का कहना है कि मातादीन के लापता होने के संबंध में दिल्ली के सुल्तानपुरा में गुमशुदगी दर्ज है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। दिल्ली पुलिस ही मामले की जांच करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles