देवास ( तरुण शर्मा ) / शासन के आदेशानुसार नगर परिषद अध्यक्ष महोदया श्रीमति श्रुति कृष्णपाल सिंह बघेल जी के निर्देशन में आज दिनांक 17/03/2023 को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर परिषद सोनकच्छ को कचरा मुक्त शहर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाई मित्रों की क्षमता वर्धन के लिए कार्यशाला स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन नगर परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक 15 के काम्युनिटी हाल मे किया गया ।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विष्णु प्रसाद देवड़ा जी स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री मोहम्मद आरिफ खान गब्बर जी, उपयंत्री श्री जितेंद्र मारु जी, सिविल हॉस्पिटल सोनकच्छ के डॉक्टर श्री अनिल राव जी, स्वच्छता नोडल अधिकारी श्री विशाल दोहरे जी, एडवोकेट श्री कादिर पठान जी, अन्य अतिथि गण द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला में सफाई मित्रो की भूमिका के बारे में बताया गया एवं सफाई मित्रों हेतु शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी वीडियो के माध्यम से भी दी गई। सफाई मित्रो के व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं महिला सफाई मित्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु चर्चा का सत्र रखा गया तत्पश्चात सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. अनिल राव जी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा सफाई मित्रों को स्वच्छता का पाठ भी सिखाया गया ।
कार्यक्रम में नगर परिषद उपयंत्री श्री जितेंद्र मारू जी, एडवोकेट कादिर पठान जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे सामूहिक प्रयासों के द्वारा ही सोनकच्छ को स्वच्छता में प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका सफाई मित्रों की होगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विष्णु प्रसाद देवड़ा जी ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि हम अधिक से अधिक शासन की योजनाओं से सफाई मित्रों को लाभान्वित करेंगे।”
कार्यशाला में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री मोहम्मद आरिफ खान गब्बर जी द्वारा अपने संबोधन में सफाई मित्रों का आह्वान करते हुए कहा कि “हम सब मिलकर सोनकच्छ को स्वच्छ रखने का कार्य करेंगे और मिलकर सोनकच्छ को नंबर 1 बनायेगे।”
कार्यशाला में समस्त सफाई मित्रो का प्रशिक्षण श्रीमती भारती सोमवंशी, श्रीमती संगीता सक्सेना द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अमरीश बिजोनिया द्वारा किया गया एवम समापन पर आभार स्वच्छता नोडल अधिकारी श्री विशाल दोहरे जी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यशाला के आयोजन में किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं डिस्पोजल का उपयोग न करते हुए स्टील के बर्तन उपयोग कर सम्पूर्ण आयोजन जीरो वेस्ट इवेंट के मापदंडों के आधार पर किया गया एवम् होम कंपोस्टिंग के बारे में समझाया गया। कार्यशाला मे श्री अनिल चौहान, सफाई दरोगा अनिल धौलपुरे, श्री रविन्द्र नायक, श्री जितेंद्र सिया, श्री पवन करवाडिया, श्री मनीष करवाडिया, श्री दीपक गोस्वामी एवम् सफाई मित्र उपस्थित रहे।