इंदौर में आधी रात कार से आए चोर दो घरों में दीवार लांघकर घुसे, सीसीटीवी में कैद हुई कार

इंदौर में कार से आए बदमाशों ने एक के बाद एक दो घरों को निशाना बनाया। दोनों घरों के बीच की दूरी करीब 1 किमी है। इन घरों से बदमाशों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगद चुरा लिए। पहली वारदात एग्रीकल्चर विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी के यहां हुई। वहीं दूसरी भोपाल गए परिवार के घर पर। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कार नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

कनाड़िया पुलिस के मुताबिक सुरेश देशपांडे निवासी सर्वसंपन्न नगर की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सुरेश देशपांडे एग्रीकल्चर विभाग से रिटायर्ड हुए हैं। घर के ऊपर के कमरे में बेटे और बहू रहते हैं। रात में यहां चोर कार से पहुंचे थे। दो बदमाश दीवार फांदकर अंदर गए। बेडरूम में रखी अलमारियों के लॉक तोड़े और अंदर रखे जेवर नगद पर हाथ साफ कर दिया। देशपांडे के मुताबिक चोरी गए सामान की कीमत 12 लाख रुपए से ज्यादा है। चोरी के वक्त वे बेटी के पास गए थे।

एक किलोमीटर पर हुई वारदात,वहां भी दिखी कार

चोरी के बाद बदमाश जिस कार से भागे वह कार देशपांडे के घर से करीब एक किलोमीटर दूर मानवता नगर में सीसीटीवी में कैद हुई। यहां भी बदमाशों ने नितिन गीते के घर को निशाना बनाया। नितिन अपने परिवार के साथ भोपाल गए हुए थे। बदमाश उनके यहां भी दीवार फांदकर अंदर बरामदे में पहुंचे और अलमारियों में रखे करीब 35 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के लाखों के जेवर पर हाथ साफ करके कार से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक दोनों वारदातों में कार के फुटेज एक जैसे हैं। संभवत: चोरियों में एक ही गैंग का हाथ है। पुलिस की टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में बाहर भेजी गई है।

यहां भी रिक्शा और कार के फुटेज आए थे सामने
द्वारकापुरी में 20 फरवरी 2022 को इंजीनियर मुकेश रघुवंशी के यहां चोरी की वारदात हुई थी। पूरा परिवार बच्चों को लेकर खाटू श्याम सहित अन्य देव स्थान पर दर्शन करने गया था। यहां से बदमाश करीब 8 लाख रुपए का माल साफ करके फरार हुए थे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक कार और एक लाल रंग की लोडिंग रिक्शा दिखी थी। पुलिस को जानकारी लगी थी कि चोरी करने वाली गैंग में एक महिला भी शामिल है। लेकिन पुलिस एक माह बाद भी आरोपियों तक नही पहुंच पाई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles