उज्जैन: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्ब बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना का शुभारंभ किया गया है। योजना के आवेदन की ऑनलाईन प्रविष्टी के लिए नगर निगम सीमा क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया।
सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 45 बागपुरा शिविर एवं निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा बंगाली कॉलोनी एवं अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी शासकीय स्कूल में आयोजित शिविर स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महापौर एवं निगम आयुक्त द्वारा शिविर पर उपस्थित आवेदन के लिए आई महिलाओं से चर्चा की गई एवं योजना के वारे में बताया गया, साथ ही शिविर में पदस्थ कर्मचारियों से भी चर्चा करते हुए आवेदनों की आनलाईन प्रविष्टी की जानकारी प्राप्त की गई। महापौर श्री टटवाल ने निर्देशित किया कि शिविर का आयोजन सांय 07.00 बजे तक किया जाए ताकि कोई भी आवेदिका योजना से वंचित नही रह पाए हमे प्रयास करना है कि अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किए जाये एवं योजना का लाभ पात्र हितग्राहि को मिल सके। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि आवेदन की प्रविष्टी के समय दस्तावेज का पूर्ण परीक्षण किया जाए यदि किसी भी तरह की कमी हो तो उसे पूर्ण करवाया जाए।
निरीक्षण के दौरान झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी एवं श्री राजकुमार राठौर उपस्थित थे।