ट्रैफिक बाधित कर रही 8 बसों पर कार्रवाई, आरटीओ अमले ने 60 वाहनों की चेकिंग की

0
131

परिवहन विभाग की टीम ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया। दिनभर में 60 से ज्यादा वाहनों की जांच की गई। इस दौरान परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, पीयूसी कार्ड आदि देखे गए। टीम प्रभारी आकाश सिटोले ने बताया आरटीओ प्रदीप शर्मा के निर्देशन में चल रही इस कार्रवाई में एक बस एमपी 11 पी 0793 पर तीन लाख 39 हजार रुपए टैक्स बकाया निकला था जमा करवाया। एक अन्य मालवाहक वाहन बिना परमिट-फिटनेस संचालित हो रहा था। दोनों वाहनों को जब्त किया गया। इसके साथ ही चार अन्य वाहनों से 33 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग, वाहन चलते समय मोबाइल पर बात करना, प्रेशर हॉर्न लगाना जैसे मामलों में चालान बनाए गए।

ट्रैफिक बाधित करते हुए बीच सड़क पर गाड़ी रोककर सवारी बैठाने वाली 8 बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सोमवार को सभी बसों के कोर्ट चालन बनाए गए और ड्राइवरों को जमकर फटकार लगाई गई। ट्रैफिक सूबेदार चंद्रेश मरावी ने बताया रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड इलाके से निकलने वाली बसें कहीं भी रुककर ट्रैफिक बाधित करती हैं। ड्राइवर बीच सड़क पर गाड़ी रोक सवारियां बैठाते हैं। हमारी क्विक रिस्पांस टीम ने ऐसे बस चालकों का पीछा कर उन्हें पकड़ा। एडिशनल ट्रैफिक अनिल पाटीदार के नेतृत्व में पिछले सप्ताह से कार्रवाई जारी है। अब तक 28 बसों के खिलाफ कोर्ट चालान काटे जा चुके हैं। इस कार्रवाई में ई-रिक्शा, रिक्शा चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here