Gold and Silver Price in MP: बुलियन वायदा में उछाल, सोना-चांदी के दामों में बढ़त जारी

0
118

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता के चलते वायदा लगातार उछल रहा है।

शुक्रवार को कामेक्स पर सोना 14 डालर बढ़कर 1985 डालर प्रति औंस और चांदी 31 सेंट बढ़कर 23.96 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इधर, एमसीएक्स वायदा मार्केट में भी सोना और चांदी में मजबूती रही। इसका असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला है।

इंदौर में सोना कैडबरी बढ़कर 58450 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 150 रुपये उछलकर 68550 रुपये प्रति दस किलो पर पहुं गई। आरटीजीएस में सोना 61200 और चांदी 72700 रुपये बोली गई। बाजार में ज्वेलर्स की डिमांड छुटपुर रूप से बनी हुई है जो अगले सप्ताह से अच्छी रहने की संभावना है। कामेक्स पर सोना बढ़कर ऊपर में 1985 नीचे में 1973 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.96 नीचे में 23.68 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर के बंद भाव – सोना कैडबरी रवा नकद में 58450 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 61200 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 56060 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 58400 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 68550 रुपये, चांदी कच्ची 68650 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72700 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 68400 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 58550 रुपये, सोना रवा 58450 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 68500 रुपये तथा चांदी टंच 68400 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 61000 रुपये और सोना रवा 60950 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 71900 रुपये तथा चांदी टंच 72000 रुपये प्रति किलो रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here