भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में 5000 रिक्त पदों पर नौकरियां निकली है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, देश भर में मौजूद सेंट्रल बैंक की विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों में अपरेंटिसशिप के लिए भर्तियां होंगी.
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से आरम्भ हो गई है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पोर्टल https://www.centralbankofindia.co.in/ पर जाकर 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अपरेंटिसशिप भर्ती परीक्षा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अपरेंटिस की भती्र अपरेंटिस एक्ट 1961 के अनुसार की जा रही है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिसशिप के लिए शैक्षणिक योग्यता:-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिसशिप के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिसशिप के लिए चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिसशिप के लिए आयु सीमा:-
अपरेंटिसशिप के लिए कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियामानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.