GT vs DC : गुजरात टीम ने बाजी मारी, दिल्ली को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला दिल्ली गुजरात के बीच खेला गया. गुजरात ने टॉस अपने नाम किया था पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

पहली पारी की समाप्ति पर दिल्ली टीम ने 162 रन बनाए थे. यानी गुजरात के सामने 163 का लक्ष्य रखा था. गुजरात के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. हुआ भी वही. गुजरात ने आसानी से 6 विकेट से दिल्ली को मात दे दी है.

पहले बात करते हैं की बल्लेबाजी के बारे में. पहले दूसरे नंबर पर उतरे वॉर्नर ने रन बनाए. वहीं शॉ ने 7 रन बनाए. तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श चौथे क्रम पर सरफराज बल्लेबाजी करने आए जिसमें मार्श के बल्ले से 4 रन निकले सरफराज ने 2 रनों का योगदान दिया. वॉर्नर की पारी की बदौलत दिल्ली बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.

गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए. वहीं राशिद खान ने 3 सफलता अपने नाम की. वहीं अल्जारी की बात करें तो 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

DC प्लेइंग11:

एसएन खान, रोवमैन पॉवेल, पी शॉ, डेविड वार्नर (c), ललित यादव, एमआर मार्श, एक्सर पटेल, केके अहमद, केएल यादव, ए नॉर्टजे, सी सकारिया

GT प्लेइंग 11:

शुभमन गिल, डीए मिलर, पांड्या (c), विजय शंकर, आर तेवतिया, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जे लिटिल, एम शमी, यश दयाल

गुजरात टाइटन्स स्क्वाड:

रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, जयंत यादव, मोहित शर्मा, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, डेविड मिलर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल.

दिल्ली की टीम:

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मिशेल मार्श, सरफराज खान (w), रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, फिलिप सॉल्ट, ईशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles