DM ने साइकिल से किया नगर भ्रमण – राहगीरों के साथ चाय पीकर जानी समस्या

रविवार को कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने साइकिल से नगर का भ्रमण किया। बस स्टैंड पर राहगीरों के साथ चाय पीकर उनकी समस्या जानी। उनको हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। कलेक्टर के इस दिन आम आदमी की तरह लोगों के बीच चर्चा करने पहुंचने से उनके पास धरातल पर आने वाली समस्या सामने आई।

उन्होंने बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने, टैक्सी वाहन अनाधिकृत स्थान पर खड़े होने, बस स्टैंड पर आने वाली बसों के टाइम टेबल सहित सड़कों पर अपना सामान रख व्यापार करने जैसी समस्या सामने आईं। समस्याओं को लेकर आरटीओ, यातायात पुलिस और नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या हल करने के लिए कहा। कलेक्टर बंगले से साइकिल पर सवार होकर पहले वे छावनी नाका चौराहा पहुंचे, जहां उन्होंने चौराहे पर आने वाली यातायात समस्या जानी और हल करने की गुंजाइश पर चर्चा की।

उसके बाद छावनी झंडा चौक, सदर बाजार, इंदौर कोटा रोड होते हुए कलेक्टर वानखेड़े बस स्टैंड पहुंचे। जहां उन्होंने आम नागरिक बनकर बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों से चर्चा की, वहां समस्याएं जानी। कलेक्टर ने आम लोगों के साथ खड़े रहकर चाय भी पी। उनके साथ नगर पालिका सीएमओ पवन कुमार फुलफकीर, स्वच्छता निरीक्षक बसंत डूलगज सहित नपा के कर्मचारी मौजूद रहे।

स्वच्छता के लिए लोगों को किया जागरूक

वानखेड़े ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में आगर जिले को नंबर एक बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने और समस्या जानने के लिए आज गली मोहल्ला का निरीक्षण किया है। जागरूकता के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में लोगों को भी सहयोग करना होगा तभी स्वच्छता में जिला नंबर 1 बन पाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान लोगों से चर्चा में बहुत सारी समस्याएं सामने आई हैं, जिनको लेकर जल्द ही बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here