महाकाल लोक में कवरेज करने पहुंचे पत्रकार पर गिरा 4 किलो वजनी लट्टू नुमा पत्थर, बाल बाल बचा पत्रकार

उज्जैन । महाकाल लोक में कवरेज करने पहुंचे पत्रकार पर गिरा 4 किलो वजनी लट्टू नुमा पत्थर, बाल बाल बचा पत्रकार, उज्जैन के महाकाल लोक में गुरुवार को फिर एक हादसा हुआ। दरअसल यहां कवरेज करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का एक पत्रकार अपने साथियों के साथ पहुंचा था। पत्रकार मनोज कुशवाह त्रिवेणी मंडप में खड़ा था । तभी करीब 30 फीट ऊंचे पिलर से लट्टू नुमा पत्थर नीचे गिर गया। उसी समय पत्रकार ने एक कदम आगे ही बढ़ाया था। गनीमत रही कि पत्थर सर पर नहीं लगा। नीचे जिस जगह पर पत्थर गिरा वहां की टाइल्स फूट गई और उसमें बड़ा सा गड्ढा हो गया। यहां बता दें कि त्रिवेणी मंडपम में इस प्रकार के कई लट्टू नुमा पत्थर लगे हुए हैं। जो कि पिलर से चिपके हुए हैं। गम सूखने पर यह पत्थर अब नीचे गिर रहे हैं। यदि प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो रोजाना जनहानि होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles