बड़वाह की बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग, जिला सहकारी बैंक में लाखों के उपकरण व कागज जले

खरगोन जिले के बड़वाह में महेश्वर रोड पर स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खरगोन की बड़वाह शाखा में शुक्रवार सुबह आग लग गई। बैंक के ऊपर रहने वाले मकान मालिक ने धुआं देखकर आसपास के लोगों को सूचना दी। लोग मौके पर पहुंचे। जब बैंक का शटर खोला गया तो पूरा परिसर में धुआं था। अंदर के कमरे में आग जल रही थी।

सूचना के बाद जब फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तक तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते दिखे। इसमें शाखा में रखा फर्नीचर, दस्तावेज एवं अन्य उपकरण जल गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। शाखा के अधिकारी नुकसान का आकलन किया कर रहे हैं।

सुबह करीब 6.45 को शाखा कार्यालय के ऊपर निवासरत चमन पटेल घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान उन्हे धुआं निकलता दिखा। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अजहर तंवर को सूचना दी। धुआं लगातार निकलता देख कार्यालय के बाहर भीड़ जमा हो गई। सुबह 6 बजे ही नाइट ड्यूटी कर गए चौकीदार सुधीर प्रजापत वापस ने शाखा कार्यालय पहुंचकर शटर खोली तो जबरदस्त धुआं था। अंदर के कमरे में आग लगी हुई थी।

धुएं ने बढ़ाई परेशानी

लोगों ने पानी से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। धुएं के चलते काफी परेशानी हुई। धुएं को बाहर निकालने के लिए शाखा में लगा कांच का पार्टिशन भी तोड़ना पड़ा। आखिरकार करीब 7.30 बजे जब नगर पालिका बड़वाह के दोनों फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाई। इस दौरान यशवंत सिंह शेखावत, जग्गू, अजहर तंवर, गुड्डू विजयवर्गीय, सुनील नामदेव ने सहयोग किया। तहसीलदार डॉ मुन्ना अड़, नायाब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान एवं सीएमओ कुशल डोडवे भी मौके पर पहुंचे थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles