इंदौर के सेंट्रल मॉल में बुधवार सुबह कपड़ों के एक शोरूम में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहले यहां मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने आग बुझाने के प्रयास किए। साथ ही तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू कर लिया। आग से किसी तरह की जनहानि नही हुई है।
फायर ब्रिगेड के प्रभारी शिवकुमार दुबे ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के लगभग सेंट्रल मॉल में आग की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गई। यहां तल मंजिल पर बने एक कपड़े के शोरूम में आग की लपटें निकल रही थी। जिसे फायर टीम ने बुझा दिया।
फायर अलार्म बजे, सिक्योरिटी अलर्ट हुआ
मॉल के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद धुएं से यहां फायर अलार्म बजने लगे थे। जिसमें सिक्योरिटी अलर्ट हुआ था। शुरुआत में मॉल में मौजूद उपकरण से आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन कपड़ों के चलते आग अंदर ही अंदर फैल रही थी। जिसके कारण फायर कंट्रोल को भी सूचना देनी पड़ी। आग पूरी तरह से कंट्रोल में है।
मॉल में फैला धुआं, सफाई कर्मी और स्टाफ के लोग थे मौजूद
यहां आग के बाद मॉल में चारों तरफ धुआं फैल गया। इस दौरान सेंट्रल मॉल में शोरूम और मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों के साथ सफाई कर्मी अंदर मौजूद थे। आग का अलार्म बजने के बाद वह बाहर की तरफ भागे। फायर कर्मियों के मुताबिक आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।