नगर निगम की असंवेदनशील हरकत, पार्षद पति के कहने पर पेड़ की कटाई कर उजाड़े पक्षियों के घोंसले

रतलाम में आज नगर निगम के कर्मचारियों की असंवेदनशील हरकत सामने आई है। शहर के कालिका माता परिसर स्थित एक पेड़ की कटाई छटाई के दौरान पक्षियों के घोंसले उजाड़ दिए गए और कई छोटे पक्षियों की मौत हो गई। निगम के कर्मचारियों ने पेड़ की शाखाएं काट दी जिससे पक्षियों के घोंसले में मौजूद दर्जनों छोटे बच्चे नीचे गिर गए । गिरे हुए बगुले के बच्चे दम तोड़ते रहे लेकिन जमीन पर गिरे हुए पक्षियों को सुरक्षित स्थान पर रखने की जहमत भी किसी कर्मचारी ने नहीं की। मंदिर में दर्शन करने आने वाले लोग और स्थानीय पशु पक्षी प्रेमी मौके पर पहुंचे और जीवित बचे बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पार्षद पति राजेश माहेश्वरी के कहने पर नगर निगम के कर्मचारियों ने मानसून पूर्व मेंटेनेंस के नाम पर पेड़ की शाखाएं काटी थी । जिसके बाद इस घटना को लेकर पशु पक्षी प्रेमियों में आक्रोश है। क्रूरता करने वाले निगम के कर्मचारियों और पार्षद पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने के बाद पशु पक्षी प्रेमियों ने कही है।

दरअसल आज सुबह कालिका माता मंदिर परिसर में दर्जनों पक्षी और उनके बच्चे मृत अवस्था में मिले। समाजसेवी अदिति दवेसर और कुछ अन्य पशु पक्षी प्रेमी भी मौके पर पहुंचे। जहां बड़ी मात्रा में बगुले के बच्चे जमीन पर पड़े हुए थे। जिसमें से अधिकांश ने दम भी तोड़ दिया था। बचे हुए पक्षियों को इन लोगों ने सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की।संबंधित कर्मचारियों से जानकारी लेने पर पता चला कि स्थानीय भाजपा पार्षद के पति राजेश माहेश्वरी ने उन्हें पेड़ों की शाखाएं काटने के निर्देश दिए थे। घटना से आहत और आक्रोशित पशु पक्षी प्रेमी संगठनों ने जिम्मेदार कर्मचारियों को पार्षद पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles