आगर–मालवा आगर मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में सावन के पहला सोमवार को लगी भक्तों की भीड़ महिलाओं व पुरुषो को अलग–अलग लाइन लगाकर किया भगवान के दर्शन बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में सावन के चलते रोज रात 8 बजे की जाती हैं आरती बरसात होने पर भी भक्त दूर दूर से दर्शन करने आते हैं ढोल धमाके के साथ बाबा बैजनाथ महादेव की आरती होती हैं इस बार अधिक मास के चलते दो सावन होने से 31 अगस्त को सावन समाप्त हो जाएगा। सावन के अंतिम सोमवार को बैजनाथ महादेव की शाही सवारी निकालने की चार दशक पुरानी परंपरा है। इस बार आखरी सोमवार 28 अगस्त को आएगा। इस दिन बाबा बैजनाथ की शाही सवारी शहर में निकाली जाएगी