झोला छाप डाक्टर की लापरवाही से 19 वर्षीय पुत्र के प्राण पखेरू उखडे

0
64

उज्जैन । स्थानीय अमृत नगर पंवासा में निवासरत इंदरलाल यादव ने बताया कि उनके 19 वर्षीय बेटे सावन यादव का 6 अगस्त 23 को स्वास्थ्य खराब होने पर क्षेत्रिय चिकित्सक डॉ. मोहन चावडा निवासी पाण्डयाखेडी से इलाज करवाया

घटना दिनांक 6 अगस्त 23 की सुबह लगभग 12 बजे चिकित्सक से चिकित्सा आगरोद प्राप्त करने के पश्चात डॉ चावडा जल्दी में होने के कारण उसे बाटल चढा दी और बोला कि एक घंटे में बाटल पूरी हो जावेगी आता हूं और इसी बीच अचानक मेरे पुत्र को ठंड लगने लगी जिसमें चिकित्सक ने गलती करते हुये 15 मिनिट में गुलुकोज बाटल खाली हो गयी थी वे दवा बतला गये थे वह दवा सावन को दी और उसके पश्चात उसका शरीर फटने लगा तो सीधे ही सहर्ष हॉस्पिटल कोठी रोड पर डॉ. मंगल को तत्काल ही दोपहर में दिखाया डाक्टर मंगल ने बोला गलत टिटमेंट के कारण दवाई रिएक्शन हो गया है, इसके पश्चात डाक्टर मंगल ने कहा कि इसका इलाज किसने किया तो मैंने डाक्टर चावडा का रिफरेंस देकर उनसे फोन पर बातचीत करवा दी। डॉ. चावड़ा के मोबाईल नंबर पर बात हुई तो करीबन 1 घंटे के पश्चात डाक्टर चावडा वहां आये और मंगल सर व चावडा के बीच क्या बात हुई हमें पता नहीं लेकिन दिनांक 6-7 अगस्त की मध्य रात्रि के पश्चात उसके प्राण पखेरू उड़ गये जबकि उसे उक्त रात को वेंटीलेटर पर रखा गया था और डॉक्टर चावडा वहां से भाग निकला । डाक्टर चावडा जो कि पाण्डयाखेडी मक्सी रोड पर व आगरोद देवास पर चावडा क्लीनिक के नाम से चिकित्सा का व्यवसाय करते है, फर्जी डिग्री धारी हैं, ऐसी जानकारी मिली है तथा होम्यापैथ से जुडकर ऐलोपैथी का इलाज कर क्षेत्र वासी गरीब हरिजन वर्ग के लोगों के साथ खुली लूट खसोट कर रहे है। डाक्टर चावडा की क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के कारण उनके खिलाफ कोई गवाही नहीं देता है वह रसूकदार है, मैंने डाक्टर चावड़ा से मिलकर कहा कि डाक्टर तुमने गलत इलाज कर मेरे बेटे सावन यादव की जान ले डाली है तो वह बोला किसी यादव से नहीं डरता हूं । मैं डाक्टर हूं जो कर रहा हूं वह ठीक है तुमसे बने जो कर लेना । एक ओर मेरे होनहार बेटे के प्राण ले लिये और दूसरी ओर धमका रहा है, इस मामले में उक्त लापरवाह चिकित्सक की डिग्री की जांच करवाई जावे एवं उसके द्वारा किये गये इलाज की सूक्ष्मता से विशेषज्ञ से जांच करवाई जाय, कलेक्टर को आवेदन देकर चावड़ा की डिग्री व क्लिनिक की जाँच कर कार्यवाही की मांग इन्दर यादव ने की है! आज जो हादसा मेरे साथ हुआ है किसी और के साथ ना हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here