05 साल मे भी नही हुआ कलेक्टर के आदेश का पालन, आगर जिले के 08 गांव आज भी मुलभूत सुविधाओ के लिये परेशान

0
51

तत्कालीन कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा वर्ष 2018 मे आदेश भू.अ./मजरा-टोला/2018 आगर मालवा दिनांक 01.05.2018 से संदर्भित आदेशानुसार कुल 08 गांव (तारबल्डी, पायरी, बरखेड़ा, लसुल्डी, ढाबला छत्री,अरनियातलाई, जगतपुरा एवं पाडाना का खेड़ा) को वर्ष 2018 मे राजस्व गांव घोषित किये थे, किन्तु जिले के जनप्रतिनिधियो की उदासिनता ओर प्रशासनिक अमले की ढीली कार्यप्रणाली के परिणाम स्वरूप आज दिनांक तक उक्त गांवो को कार्यालय भू अभिलेख राजस्व ग्वालीयर मे अलग गांव के रूप मे नही जोड़ा गया जिसके कारण उक्त गांव का नाम शासन के विभिन्न पोर्टल पर अलग से प्रदर्शित नही हो रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप शासन की योजनाओ का लाभ लेने मे ग्रामीणो को विभिन्न समस्या आ रही है,

सामाजिक कार्यकर्ता विनीत मालवीय के नेतृम्व मे उक्त 08 गावं के ग्रामीणो द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। विनीत मालवीय द्वारा बताया गया कि उक्त गांवो को राजस्व गांव तत्कालीन कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा घोषित किया गया था किन्तु आज दिनांक तक उक्त आदेश का क्रियान्वयन नही हुआ जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीणो को कई समस्याओ का सामना करना पढ रहा है जैसे सड़क नही बन रही, पंचायत के समग्र पोर्टल में गांव का नाम नहीं आ रहा, बच्चो के एडमिशन में पते में गांव का उचित नाम नही आता, गांव अलग न होने से डाक पत्र एवं दस्तावेज सही पते पे नही आते, राजस्व रिकार्ड के हल्के में गांव का नाम नही आता व अन्य कई शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

हमारे द्वारा पूर्व मे भी इस विषय को लेकर आवेदन दिए पर आज दिनांक तक उक्त विषय का निराकरण नही हो सका है, यदि आगामी दिनो मे उक्त गांवो को राजस्व गांव की सुविधाए प्रदान नही की जाती है तो हम आगामी दिवस मे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

विनीत मालवीय एवं समस्त ग्रामीणजन
मजरा टोला गांव (तारबल्डी, पायरी, बरखेड़ा, लसुल्डी, ढाबला छत्री,अरनियातलाई, जगतपुरा एवं पाडाना का खेड़ा )
9425080456

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here