विपक्षी गठबंधन इंडिया का जन्म सनातन धर्म को लांछित करने के लिए हुआ: सुशील मोदी

पटना । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया का जन्म सनातन धर्म और भारत को लांछित करने के लिए हुआ है। मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ही हमारे समय की ईस्ट इंडिया कंपनी है, जिसमें हिंदुओं को अपमानित करने और आपस में बांट कर सत्ता हथियाने की होड़ लगी है। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता उदयगिरि का बयान और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सावन में मांसाहार संयोग नहीं, राजनीतिक प्रयोग है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में संयोजक-पद के दावेदार नीतीश कुमार बताएं कि वे उदयगिरि के बयान से सहमत हैं या नहीं। भाजपा सांसद ने कहा कि खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण बताने वाले राहुल गांधी, बिहार के थावे मंदिर में दर्शन का दिखावा करने वाले लालू प्रसाद यादव और छठ व्रत करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने 04 अगस्त को सावन के पवित्र माह में मांस (मटन) पकाया, जमकर मांसाहार किया और हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए इसे सोशल मीडिया पर भी डाला।
उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी सावन में मांसाहार करते हैं, उनकी पार्टी के कोटे वाले शिक्षा मंत्री श्रीरामचरित मानस की निंदा करते हैं और शिक्षा विभाग रक्षाबंधन, जन्माष्टमी जैसे हिंदू त्योहारों पर स्कूलों की छुट्टी रद्द करता है।वहीं सुशील मोदी ने कहा कि क्या राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव में हिम्मत है कि वे किसी दूसरे धर्म के पवित्र महीने में जन-भावना को ठेस पहुंचाने वाला कोई काम करके उसका वीडियो वायरल कर सकें। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के पुत्र उदयगिरि ने सनातन धर्म को समाप्त करने की बात हिंदू-अपमान और मुस्लिम तुष्टीकरण की पोलिटिकल लाइन पर कही है। मोदी ने कहा कि ढाई दर्जन विपक्षी दलों का गठबंधन यदि करोड़ों हिंदुओं की सहिष्णुता की परीक्षा ले रहा है, तो उसे इसका परिणाम 2024 में अवश्य झेलना पड़ेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles