सोयाबीन की फसल खराब होने को लेकर करणी सैनिकों ने सौंपा एसडीएम के नाम ज्ञापन।

0
42

घट्टिया– तहसील मुख्यालय स्थित करणी सेना के सदस्यों ने बारिश नहीं होने के कारण सोयाबीन की फसल सूखकर खराब होने और पीली पड़ने को लेकर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर के नाम सहायक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें करणी सेना के सदस्यों ने मांग करते हुए बताया कि बारिश नहीं होने के कारण सोयाबीन की फसलें खराब हो चुकी है, वहीं फसलें पीली भी पड़ चुकी है, जिसके कारण किसानों के चेहरे अब दिन ब दिन मायूस होने के साथ ही चिन्ताजनक दिखाई दे रहे हैं। जिसको लेकर करणी सैनिकों द्वारा एसडीएम धीरेंद्र पाराशर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि अंचल में बारिश नहीं होने के कारण सूखने के साथ खराब हो रही सोयाबीन की फसलों का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिए जाए। इस दौरान
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष सोनू बना, तहसील अध्यक्ष राज बना, योगेंद्रसिंह, महेंद्रसिंह, नेपालसिंह महिपालसिंह सहित सैंकड़ों करणी सैनिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here