उज्जैन (भविष्य दर्पण ) / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उज्जैन के मार्गदर्शन में कृष्ण सुरभि सेवाश्रम समिति उज्जैन, संवाद शोध संस्था गोंदिया एवं एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोंदिया के संयुक्त तत्वाधान में “मिट्टी के गणेश” कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कृष्ण सुरभि सेवाश्रम समिति के अध्यक्ष अरविंद शर्मा एवं संवाद शोध संस्था ग्राम गोंदिया के अध्यक्ष व मालवी भाषा के विख्यात कवि डॉ राजेश रावल द्वारा उपस्थित छात्रों और ग्रामीण जनों को मिट्टी के गणेश निर्माण की सरल प्रक्रिया बताई गई।साथ ही पर्यावरण को लेकर मिट्टी से संबधित पर्यावरणीय चेतना एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण पर विस्तार से बात रखी गई।
कार्यशाला में मिट्टी के गणेश निर्माण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सभी छात्रों ने भाग लिया। प्रथम छह छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक लीलाधर सोनारतिया ने की ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक रामलाल कुंभकार थे। कार्यक्रम में चेतन रावल,महेंद्र देथलिया ,विद्यालय के शिक्षक ,समस्त छात्र गण एवं ग्रामीण जनों ने सहभागिता की।