सेवाधाम में अविस्मरणीय, अद्धितीय और अक्षुण्य सेवा का अनुभव होता है -डाॅ. प्रशांत चौधरी, पुलिस अधीक्षक पीटीएस, उज्जैन


‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में डाॅ. प्रशांत चौधरी पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) उज्जैन के अचानक पहुँचे एवं यहां निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्ग स्त्री-पुरूषों से आत्मीय मुलाकात की। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने आश्रम के विभिन्न प्रकल्पों सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर, सत्यमित्र आॅडिटोरियम, अवेदना केन्द्र, सत्यवती महिला प्रकल्प, बाल-वृद्ध भवन, महावीर भोजनशाला, अतिथि कक्ष, प्र्रेमाश्रय प्रकल्प में निवासरत विशेष बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्ग स्त्री-पुरूषों से आत्मीय मुलाकात कराई। श्री चैधरी ने कहा कि आज सेवाधाम आश्रम में आने का मौका मिला मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हू, ईश्वर ने आज संयोग जोड़ा है कि मैं यहाँ आ सका, निश्चित ही बहुत सारे आश्रमों में अनेक समाजसेवी कार्यों को मेने देखा है लेकिन इस प्रकार की सेवा मैंने कहीं नही देखी, यहाँ ना तो आयु का कोई बंधन है ना कोई रोग की सीमा है और ना ही यहां रहने वालो की कोई समय सीमा में बांधा गया है, कोई भी, कभी भी पीड़ित हो किसी भी रोग से पीड़ित हो किसी भी उम्र का हो किसी भी वर्ग का हो किसी भी समाज का हो या वो समाज से पीड़ित हो उनके लिए हमेशा यह आश्रम खुला हुआ है और इस आश्रम में आज आने के बाद वापस जाने की कोई सीमा यहां के प्रबंधन द्वारा निर्धारित नही करते है, अनके लोग बीसो साल से यहां रह रहे है सबने अपने जीवन का लाभ प्राप्त किया है निश्चित ही अक्षुण्य, अविस्मरणीय और अद्धितीय अनुभव यहां मिल रहा है और जीवन में यह जरूर देखने को मिला कि सेवा इस प्रकार से भी की जा सकती है यह आज जानने को मिला बहुत ही अद्भूत अनुभव है। आपको अवश्य ही यहां विजिट करना चाहिए इससे हमारी भावनाऐं सद्गति को प्राप्त होगी तब हमें लगता है कि हम सही दिशा में जावे और समाजसेवा में मानवीय मुल्य के लिए कार्य करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles