जमीन के विवाद में डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या

सुल्तानपुर । सुल्तानपुर में शनिवार शाम जमीन के  विवाद में कुछ लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक 53 वर्षीय एक डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ घनश्याम त्रिपाठी की हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसपी सोमेन बर्मा ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की कई टीमें अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। डॉ त्रिपाठी की पत्नी निशा त्रिपाठी का आरोप है कि नारायणपुर के कुछ लोगों ने जमीनी विवाद में उनके पति की हत्या की है। उन्होंने कहा कि शाम को मेरे पति घर आए और मुझसे 3 हजार रुपये ले गए और कहा कि यह नक्शा बनाने वाले व्यक्ति के लिए हैं। वह कुछ नाश्ता करने के बाद घर से निकले और कुछ देर बाद घायल अवस्था में रिक्शे पर लौटे। उनके पति ने उन्हें बताया कि उन पर नारायणपुर निवासी जगदीश नारायण सिंह के बेटे ने हमला किया। डॉ त्रिपाठी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था। इस घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा और पूर्व विधायक देवमणि दुबे जिला अस्पताल पहुंचे। एसपी बर्मा ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles