सतवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित हुआ आयुष्मान भव: स्वास्थ मेला

0
42

आयुष्मान भव:अभियान के प्रदेश मे सफल आयोजन हेतु दिनांक 17 सितम्बर से 31दिसम्बर 2023तक लक्ष्य भारत सरकार ने रखा है आयुष्मान मेलो का मुख्य उद्धेस जन समुदाय का स्वास्थ परिक्षण किया जाना है जिसमे स्वास्थ परिक्षण स्वास्थ संवर्धन जांच कर बीमारियों की पहचान की जा सके एवम वेलनेस गतिविधि स्वस्थ खान पान के संबंध मे जानकारी दी जा सके इस लिए आयुष्मान मेले का आयोजन हेल्थ एवम वेलनेस सेंटर शहरी एवम ग्रामीण उपस्वस्थ केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र एवम सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों पर किया जाना है यह जानकारी Dr लोकेश मीणा ब्लाक मेडिकल ऑफिसर कन्नौद द्वारा दी गई

आयुष्मान भव: योजना के अंतर्गत आयुष्मान मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें सीएससी सतवास में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सभी विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे

स्वास्थ्य मेले में अंसचारी रोग नियंत्रण काउंटर

गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

ई एन टी कक्ष

नाक कान गला रोग परीक्षण नेत्र परीक्षण त्वचा संबंधित बीमारी का काउंटर लगाया जाएगा

इस के अलावा आयुष्मान कार्ड धारक लोगो का मुफ्त ईलाज होगा गंभीर बीमारी वाले लोगो का मुफ्त ऑपरेशन इंडेक्स मेडीकल कॉलेज इंदौर में होगा जिन लोगो का आयुष्मान कार्ड नहीं है उनका आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा BMO

मीणा जी ने अन्य योजनाओं के बारे मे बताया कि (ABHA ID)आभा आई डी के द्वारा हितग्राही का पंजीयन जा रहा है पंजीयन प्रक्रिया बेहद ही सरल है हितग्राही को आधार कार्ड मोबाईल नंबर लेकर आना है ओर पंजीयन करवाना है जिसके बाद हितग्राही की बिमारी सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी जैसे कौनसी बीमारी हे क्या दवाइयां दी जा रही है यह सब आभा आई डी पर मोजूद रहेगा इस से हितग्राही को फाइल या कागज लेकर आना जरुरी नहीं रहेगा

ओर मीणा जी बताया कि सासन द्वारा मिशन इंद्रधनुष योजना चलाई जा रही है जिसमे टीकाकरण कार्यक्रम के द्वारा मिजल्स को 2023तक ख़त्म करने का लक्ष्य है

टेली कंसलटेंसन योजन एवम परिवार कल्याण परामर्श योजना भी चलाई जा रही है

इस आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतवास विकासखंड कन्नौद के ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ लोकेश कुमार मीणा डॉ दिनेश शर्मा डॉ धीरज बारवाल व अन्य स्टाफ मौजूद रहेगा

कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे नगर के वरिष्ठ जन

गोपीकृष्ण व्यास पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष

नारायण व्यास पूर्व गोसंवर्धन बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष

राजेश मालवीय भाजपा काटाफोड़ लोहरदा मण्डल प्रभारी

संजय गुर्जर भाजपा मण्डल महामंत्री

सोहन पटेल भाजपा मण्डल अध्यक्ष

अंकित जायसवाल विधायक प्रतिनिधि

रेवाराम सारण जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि

मोतीलाल गुर्जर विनोद राठी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत मे स्वास्थ विभाग के बी ई दिनेश कुमार साहू ने उपस्थित सभी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए जन मानस का आभार माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here