स्वच्छता ही सेवा के तहत जिले में हुआ स्वच्छता श्रमदान बाबा बैजनाथ मंदिर परसिर में एक तारीख, एक घण्टा, एक साथ थीम पर किया श्रमदान

0
98

आगर-मालवा,  देश व्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महात्मा गाँधीजी की जयंती की पूर्व संध्या यानि एक तारीख, एक घण्टा, एक साथ थीम पर एक अक्टूबर को सुबह ठीक 10 बजे से जिले के सभी ग्रामों में नागरिकों की सहभागिता में दृश्य स्वच्छता के लिए श्रमदान हुआ।

 जिला स्तरीय स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम जिले की एतिहासिक धरोहर बाबा बैजनाथ धाम मंदिर परिसर के 1000 वर्ग मीटर क्षैत्रफल में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान व कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री भेरूसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सत्येन्द्र बैरवा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद आगर श्री एमएल स्वर्णकार, तहसीलदार आगर श्री आलोक वर्मा की गरिमामय उपस्थिति में स्वच्छता श्रमदान 1ः30 घण्टे तक हुआ।

 श्रमदान पश्चात कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित नागरिकों व जिला अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामूहिक दायित्व है, स्वच्छता अभियान, जिसमें हम सभी को हर स्तर पर अपनी दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता व्यवहार को अपनाने की आवश्यकता है, कलेक्टर श्री सिंह द्वारा स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई।

 ग्रामीण व शहरी दृश्य स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए उपस्थित लगभग 15 स्वच्छता मित्र/कर्मियों का सम्मान कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों एवं जनपद सदस्य सुन्दरलाल यादव, ग्राम पंचायत सरपंच गजेन्द्र सिंह राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता ही सेवा सेल्फी पॉईंट का अवलोकन कर सेल्फी ली गई।

 आयोजित स्वच्छता ईवेंट में सहभागी विभाग

 राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय आगर, महिला बाल विकास, आजीविका मिशन, स्कूल शिक्षा विभाग, जन अभियान परिषद, जनसेवा मित्र, स्काऊट गाईड एवं विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी, मीडिया साथी की सक्रिय सहभागिता इस आयोजन में रही। स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 के संबंध में जिला समन्वयक – एसबीएम श्री पवन स्वर्णकार द्वारा बताया कि विगत 15 दिनों में जिले के सभी ग्रामों में 852 स्वच्छता गतिविधियाँ व 1,22,324 नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं, शासकीय/अशासकीय संस्थाओं की सहभागिता होकर 2,28,729 घण्टे का श्रमदान इस श्रृंखला में होने से प्रस्तुतीकरण किया गया। ‘‘एक तारीख, एक घण्टा, एक साथ’’ थीम के तहत इस आयोजन में 10 क्विंटल ठोस अपशिष्ट का एकत्रीकरण हुआ, जिसमें लगभग 08 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक संकलित हुई। उक्त अपशिष्ट कचरे के निपटान हेतु नगरीय निकाय में स्थापित एम.आर.एफ. केन्द्र पर पहुँचाये जाने से अवगत कराया गया।

 कार्यक्रम समापन पर श्री एम एल स्वर्णकार द्वारा जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं सभी सहभागियों का इस आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here