हाटपीपल्या थाने को मिला ISO प्रमाण पत्र
देवास जिले का पहला प्रमाणित थाना बना
*हाटपीपल्या/ भविष्य दर्पण/ नीरज सोलंकी*
हाटपीपल्या थाने को अंतराष्ट्रीय मानक संगठन से मिला ISO प्रमाण पत्र यह प्रमाण पत्र देवास एस पी पुनीत गहलोत के निर्देशन में व आई पी एस सुजावल जग्गा के अथक प्रयास से सम्भव हो सका है हाटपीपल्या थाना जिले का पहला ISO प्रमाणित थाना बन गया है अंतराष्ट्रीय मानको के कार्यप्रणाली रिकॉर्ड संधारण स्वछता जन सुविधा एवं पारदर्शिता जैसे पहलुओं पर खरा उतरने पर दिया जाता है ,हाटपीपल्या थाने की यह उपलब्धि जिले के लिये गर्व का विषय है ,इस सम्मान समरोह में देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत , विधायक मनोज चौधरी , एस डी ओ पी श्रष्टि भार्गव, नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने कहा की नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर ने जो थानों का रूपांतरण करने का जो बीड़ा उठाया है वो काबिले तारीफ है एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा लगातार पुलिसंग को मुख्य इकाई बनाने के लिए समस्त जिला इकाईयो को अभी प्रेरित किया जा रहा है इसी तारतम्य में प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस विभाग के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है रिकॉर्ड का मेंटेनेंस बेहतर तरीके से हो जितनी भी प्रक्रिया है उनका निष्पादन ज्यादा से ज्यादा डिजिटल माध्यम से हो ,जो फरियादी थाने पर आते है उनके साथ विधिसंमयत व्यवहार हो , और जनता की जो परेशानिया उनके प्रति संवेदनशील पुलिस बने इसी तारतम्य में थाना हाटपीपल्या पर परिवेक्षक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुजावल जग्गा ट्रेनिंग पीरियड में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ है उन्होंने अपने अथक प्रयास से और थाना स्टाफ की मेहनत से 1 महीने के भीतर थाना हाटपीपल्या की प्रक्रियाओं को परिवर्तित किया है आज दिनांक को थाना हाटपीपल्या को ISO प्रमाण पत्र से गौरवान्वित होने का अवसर मिला है ,
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने कहा पुलिस के साथ मिलकर काम करने से एक स्वच्छ वातावरण निर्मित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है ,

विधायक मनोज चौधरी ने ISO प्रमाण पत्र मिलने पर प्रशंसा कर थाना स्टाफ को बधाई दी और कहा जिस सेना का सेनापति अच्छी सोच का होगा उनकी अच्छी सोच के कारण ही जिले के थानों की व्यवस्था में सुधार होगा मनोज चौधरी ने कहा थाना प्रभारी सुजावल जग्गा ने 2 महीने में अच्छा काम किया लोगो को अक्सर दो जगह पर ज्यादा काम पड़ता है एक थाने पर और दूसरा हॉस्पिटल में ,हॉस्पिटल में डॉक्टर समय पर मिल जाए और समय पर उपचार हो जाये तो लोग संतुष्ट होते है लेकिन थाने पर लोग अक्सर आने से कतराते है क्योकि थाने का माहौल उनको ठीक नहीं लगता है लेकिन थाना प्रभारी सुजावल जग्गा के अथक प्रयास से लोगो को जागरूक कर गाँव गाँव जाकर चौपाल लगा कर लोगो को प्रेरित कर लोगो को हो रहे सायबर फ्रॉड के बारे में जागरूक कर थाने के माहौल को 2 महीने में बदला है एवं विधायक मनोज चौधरी ने ये भी कहा की नवीन थाना भवन निर्माण के लिए पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया जाएगा , कार्यक्रम का संचालन बागली एस डी ओ पी श्रष्टि भार्गव ने किया आभार थाना प्रभारी सुजावल जग्गा ने माना।


