डायल 100 की ततकाल प्रभावी कार्यवाही , दो बाल विवाह रूकवाये ।
भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा डायल 100 को घटना की सूचना मिलने पर ततकाल कार्यवाही हेतु करने हेतु निर्देशीत किया गया है । जिस पर से डायल 100 द्वारा निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम मे थाना सतवास के अर्न्तगत ग्राम मालागांव से दिनांक 29.04.25 को थाना सतवास की डायल 100 पर एक इवेंट प्राप्त हुआ कि ग्राम मालागांव मे संतोष लोंगरे नाम का व्यक्ति अपनी दो नाबालिग बच्चीयो एक 16 साल व दुसरी 15 साल का विवाह कर रहा है जिस पर डायल 100 द्वारा थाना प्रभारी श्री बीडी बीरा को अवगत कराया गया । थाना प्रभारी द्वारा एफआरवी 05 मे उपस्थित सैनिक गणेश देवडा पायलेट अर्जुन देवडा व थाने पर उपस्थित स्टाफ सउनि विष्णुप्रसाद मंडलोई, प्रआर.63 रवि राव जाधव व मआर.1029 कामिनी जाट को रवाना किया व सूचना तहसीलदार श्री हरिओम ठाकुर महोदय सतवास को दी गयी तथा महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री सपना शुक्ला कन्नौद को भी अवगत कराया गया जिनके द्वारा महिला एंव बाल विकास कन्नौद से सुपरवाइजर अमृता मर्सकोले , नीलम नामदेव, व शिन्दी भागौर कर्मचारीयो को भेजा गया । मौके पर पहुचे तथा संतोष लोंगरे व उसके परिवारजनो को समझाया गया बाद बाल विवाह रूकवाया गया और समझाइस दी कि जब लडकिया बालिग हो तब विवाह करे तब तक इन्हे स्कूल भेज कर पढाई करवाये और बिना अनुमति के विवाह ना करे । बाल विवाह रूकवाने मे श्री बीडी बीरा थाना प्रभारी सतवास, रेडीयो निरीक्षक श्री करण ठाकुर, सउनि विष्णुप्रसाद मंडलोई, प्रआर.63 रवि राव जाधव, मआर.1029 कामिनी जाट, सैनिक गणेश देवडा व डायल 100 पायलेट अर्जुन देवडा का सराहनीय योगदान रहा ।
देवास पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिये एंव किसी भी प्रकार के अपराध देखने पर व सूचना मिलने पर डायल 100 पर संपर्क करे ।


