सेवानिवृत होने पर शाल श्रीफल भेटकर व पुष्पमाला पहनाकर शिक्षक मालवीय को सम्मान पूर्वक दी विदाई
हाटपीपल्या/भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या के समीप अरलावदा के एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रामचंद्र मालवीय के
सेवानिवृत होने पर संकुल पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय
द्वारा आयोजित कर विदाई दी गई सर्वप्रथम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने
शाल -श्रीफल भेटकर व पुष्पमाला पहनाकर शिक्षक रामचंद्र मालवीय का अभिनन्दन किया सिंह ने मालवीय की कार्यशैली व शाला के लिए किए गए कार्य की प्रशंसा की मालवीय ने सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं को अपने जीवन के अनुभवों से अवगत कराया नवनियुक्त शिक्षकों को अपनी पूरी मेहनत से छात्राओं को शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया प्राचार्य द्वारा सेवानिवृति प्रमाणपत्र दिया गया संचालन प्रेमनारायण पाटीदार ने किया व आभार मुफीद एहमद मंसूरी ने माना


