देवास – जहाँ स्वच्छता होती है,वहां ईश्वर निवास करते है ! माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर “स्वच्छता अभियान” के निमित्त देवास नगर निगम और अमलतास विश्वविद्यालय, देवास द्वारा देवास में विभिन्न – विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता के इस आयोजन में अमलतास मेडिकल कॉलेज, अमलतास नर्सिंग कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज,होमियोपैथिक कॉलेज , साथ ही अमलतास अस्पताल के समस्त डॉक्टर्स, छात्र,छात्राओ ने हिस्सा लिया देवास महापौर श्री मति गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश जी अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त कसेरा जी अमलतास मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े, डॉ मधुरेंद्र राजपूत, डॉ मनीष शर्मा, डॉ मोसिन ख़ान एवं सभी स्टाफ एवं छात्रों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत झाड़ू लगाकर स्वच्छता में श्रमदान दिया. एवं साथ ही बताया गया की शरीर की आधे से ज्यादा बिमारियों एसी हे जो अस्वच्छता के कारण होती है | एवं स्वच्छ वातावरण हेतु शपथ दिलाई गयी |अमलतास के चेयरमैन श्री मयंकराज सिह भदौरिया ने कहा कि देशभर में आज स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी का यह कर्तव्य है की स्वच्छता की सभी गतिविधियों को आगे ले जाते हुए हम इसमें सक्रीय रूप से सभी अपनी भूमिका निर्वाह करे और स्वच्छता हेतु श्रमदान कर इस अभियान को सफल बनाये ।