वन्य परिक्षेत्र खातेगांव के अंतर्गत चंदपुरा के जंगल से अवैध सागवान परिवहन करते दो मोटरसाइकिल और चार आरोपी गिरफ्तार

*चंदपुरा के जंगल से अवैध सागवान परिवहन करते दो मोटरसाइकिल जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार…*

 

(खातेगांव न्यूज घनश्याम भदौरिया)वन परिक्षेत्र खातेगांव अंतर्गत दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को वन मंडल अधिकारी देवास श्री पी.के मिश्रा , उप वन मंडल अधिकारी महोदय कन्नौद एस.एल यादव के मार्गदर्शन में एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी खातेगांव सुश्री वंदना ठाकुर के निर्देशानुसार मुखबिर की सूचना आधार पर बीट चंदपुरा के आरक्षित वनकक्ष नं. 240 में सुबह लगभग 6:00 बजे दो मोटरसाइकिल की आवाज सुनाई दी जिसे रोकी गई मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट वाहन नं. MP41NF9783 एवं बजाज CD-100 वाहन क्रमांक MP41NF8680, दोनों मोटरसाइकिल में एक-एक नग अवैध सागवान के लट्ठे परिवहन करते पाए गए, चारों आरोपी से सख्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम (1)विनोद पिता सोहनसिंह जाति कोरकू, निवासी गनोरा(2)आनंद पिता सोहन सिंह कोरकू निवासी गनोरा, (3) अभिषेक पिता शैतान सिंह गोंड,निवासी जाटमोहाई जिला सीहोर(4) गणेश पिता शंकर कोरकू निवासी जाटमोहाई जिला सीहोर बताया गया, चारों आरोपियों को मय मोटरसाइकिल एवं जप्त वन उपज दो नग जप्त कर वन चौकी गनोरा लाया गया, आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 1 (क), एवं मध्य प्रदेश वन उपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 2, 5,15 एवं मध्य प्रदेश लोक संपत्ति हानि निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 (1) 5 धाराओं के अंतर्गत अपराध करना पाया गया/ चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खातेगांव के समक्ष प्रस्तुत किया गया

जब्ती की कार्यवाही में डिप्टी रेंजर चंदपुरा मानसिंह गोड , बीडगार्ड संजय सिंह, संतोष योगी , सत्यनारायण निनामा, संतोष मंडलोई, सोहन परमार सुरक्षा श्रमिक संतोष गवली, गोविंद, कैलाश, नर्मदा प्रसाद , आशीष उईके आदि का विशेष महत्वपूर्ण सराहनीय योगदान रहा/

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles