इस बार गोपाल भालवी है उम्मीदवार बागली विधानसभा के दावेदार

सतवास न्यूज़ आदिवासी वर्ग हेतु आरक्षित देवास जिले की बागली विधानसभा क्षेत्र वैसे तो भाजपा का मजबूत गढ़ रहा है यहां कांग्रेस को केवल एक बार जीत मिली है बाकी समय भाजपा का कब जा रहा गत 10 वर्षों से भी भाजपा के चंपालाल देवड़ा ही विधायक रहे हैं लेकिन इस बार कांग्रेस भी इस सीट  को जीतने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं दोनों प्रमुख दलों के साथ जय संगठन भी महत्वपूर्ण भूमिका मे रहेगा दोनों प्रमुख दलों के दावेदार टिकट के लिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं जहां भाजपा के दावेदार भोपाल में दावेदारी कर रहे हैं तो कांग्रेस की समझौता एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच गई है उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के आठ दावेदारों ने मिलकर समझौता किया हे की हम में से एक किसी को भी टिकट मिलेगा तो हम उसे जिताएंगे इन आठ के अलावा भी कांग्रेस के अन्य दावेदार अपनी दावेदारी जाता रहे हैं भाजपा की और से गोपाल भलावी की ठोस दावेदारी भाजपा की ओर से एक बार सतवास तहसील के ग्राम डाबरी बुजुर्ग के सरपंच प्रतिनिधि व भाजपा अजजा मोर्चा के जिला मंत्री गोपाल भलावी भी ठोस दावेदारी कर रहे हैं पार्टी के हर कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले गोपाल भलावी की पत्नी रेखा भलावी ग्राम की सरपंच है और लाखों रुपए के विकास कार्य उन्होंने अपने पंचायत क्षेत्र में कर इतिहास बनाया है तो अजा मोर्चा की आईटी सेल के जिला अध्यक्ष रहे ते हुवे  गोपाल भलावी ने पहली बार आदिवासी युवा को आईटी के माध्यम से भाजपा से  जोड़ने का कार्य किया युवाओं के बीच लोकप्रिय गोपाल खुद  एक युवा उम्मीदवार है और अपने सामाजिक वर्चस्व के सहारे वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विश्वास दिलाने में लगे हैं कि अगर उन्हें टिकट मिलता है तो वह भी पार्टी का कब्जा बरकरार रखेंगे हालांकि गोपाल भलावी की पार्टी के प्रति समर्पण व मेहनत को पार्टी के बड़े नेता प्रशंसा भी करते है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles