होशियारपुर । पंजाब के थाना डेमे झील में कश्मीरी शिकारे की शुरुआत हो गई है। अब लोगों को कश्मीरी शिकारे का आनंद लेने के लिए कश्मीर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए अब पंजाब की झीलों में कश्मीरी शिकारे का आनंद मिलना शुरू हो गया है। पंजाब सरकार के आदेशों पर पर्यटन विभाग ने होशियारपुर के थाना डेमे से कश्मीरी शिकारे के शुरूआत कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर भारी संख्या में लोग श्रीनगर की डल झील जैसा मजा लेने के लिए आने शुरू हो गए है। पंजाब सरकार द्वारा यहां पर शिकारे का रेट भी बहुत कम रखा हैर ताकि लोगों की जेब पर असर न पड़े। शिकारे का रेट 6 लोगों के लिए 300 रुपए जबकि बोटिंग का 200 रुपए तय हुआ है।
यहां गौरतलब है कि शिकारे जम्मू और कश्मीर के एक सांस्कृतिक प्रतीक माने जाते हैं। शिकारा एक लकड़ी की नाव है जिसका इस्तेमाल श्रीनगर की डल झील में किया जाता है। एक आम शिकारे में लगभग 6 लोग बैठ सकते हैं। जम्मू कश्मीर के अलावा शिकारे जैसी नावें भारत के राज्य केरल में भी प्रयोग की जा