क्राइम ब्रांच ने एक पैडलर को इंदौर में गिरफ्तार किया

0
44

इंदौर ।   क्राइम ब्रांच ने एक पैडलर को गिरफ्तार किया है। आरोपित से लाखों रुपये कीमती ड्रग्स बरामद हुई है। मूलत: मुंबई का पैडलर लंबे समय से मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था। पुलिस उसके कांट्रैक्ट की जांच कर रही है। काल डिटेल से खरीदार और बेचने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, आरोपित हनीफ उर्फ बंटी शेख करीम शेख निवासी मलाड़ मारोनी मुंबई है। पुलिस ने हनीफ को भंवरकुआं थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, हनीफ तीन इमली बस स्टैंड के समीप अभिनव नगर में ड्रग्स की डिलीवरी देने आया था। भंवरकुआं पुलिस के साथ संयुक्त दबिश में हनीफ को पकड़ लिया। उसके पास से 10 ग्राम मिथाइलीनडाईआक्सी मैथेमफेटामाइन (एमडीएमए) जब्त हुई है। एडीसीपी के मुताबिक, जब्त ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख रुपये कीमत है।

राजस्थान के तस्कर शहर में ड्रग्स सप्लाई कर रहे

शहर में ड्रग्स की खपत बढ़ गई है। यहां राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छग और दिल्ली के तस्कर ड्रग्स सप्लाई करने लगे है। हाल में राजस्थान के प्रतापगढ़ और ड्रग्स के तस्करों के घरों पर छापे भी मारे गए है। क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, ब्राउन शुगर, स्मैक, अफीम और चरस की सप्लाई की जानकारी मिली थी। हमने प्रतापगढ़ जिलें के कोटड़ी में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ छापा भी मारा था। लाला गैंग के तस्कर ब्राउन शुगर की सप्लाई कर रहे थे। हालांकि पुलिस के छापे के पूर्व ही आरोपित घरों से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल नंबर, बैंक खातों, वाहनों पर नजर रखना शुरू कर दी है। यह भी बात सामने आई कि बड़े तस्कर कभी सामने नहीं आते है। एजेंट के माध्यम से ही ड्रग्स सप्लाई करवाते है। प्रतापगढ़ के तस्कर मंदसौर, नीमच और डग के तस्कर आगर में डिलीवरी देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here