ब्रह्मराष्ट्र एकम का तृतीय राष्ट्रीय सनातन अधिवेशन के रूप में होगा भव्य धार्मिक आयोजन।


उज्जैन / वाराणसी की प्रमुख संस्था ब्रहमराष्ट्र एकम द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तृतीय राष्ट्रीय सनातन अधिवेशन दिनांक 5 नवंबर 2023 दिन रविवार को एक दिवसीय कार्यक्रम भारत माता मंदिर श्री महाकालेश्वर भक्त निवास माधव सेवा न्यास उज्जैन में होने जा रहा है। जिसमें प्रकांड विभूतियों के समक्ष सनातन संस्कृति पर चर्चा होगी। यह अधिवेशन प्रथम सत्र में प्रातः 10 बजे से 2:30 बजे तक स्वागत एवं विचार सम्मेलन होगा। तथा दुद्वितीय सत्र में अपरान्ह 3 बजे से 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान होगा। तत्पश्चात, भोग प्रसाद वितरण होगा। इस अधिवेशन में लगाम से कार्यक्रम एवं आकर्षण केंद्र होंगे। जिसमे मुख्य रूप से योग शिविर, बौदधिक विचार सम्मेलन, धार्मिक सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम भोजन प्रसादी इत्यादि होंगे। इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक डॉ सचिन सनातनी जी की सनातन धर्म से जुड़ी पहली पुस्तक ज्ञानम सर्वम सनातनम का विमोचन एवं इस संस्था के कुलगीत का निर्माण होगा। कार्यक्रम के स्वागतोत्सुक श्री सतीश चंद्र मिश्र (न्यासी ब्रह्म राष्ट्र एकम) श्री रवीन्द्र नाथ मिश्र (न्यासी ब्रहम राष्ट्र एकम) श्री श्री दिवाकर द्विवेदी गुरुजी (न्यासी बह्मराष्ट्र एकम) हैं। इस तृतीय राष्ट्रीय सनातन अधिवेशन में भारत को महाशक्ति बनाने हेतु राष्ट्र की एकता अखंडता और समानता को एक सूत्र में बांधकर अपने सनातन धर्म संस्कृति को पूरे विश्व में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सभी धर्मावलंबियों के साथ एक जुट होकर अखंड भारत सशक्त भारत की परिकल्पना को साकार करेंगे।

इस कार्यक्रम के सहयोगी गण स्वामी डॉ सुमनानंद गिरी जी श्री मानतीर्थ पीठ पीठाधीश्वर श्री मदन जी व्यास अनंत श्री महामंडलेश्वर व्यासाचार्य स्वामी रामस्वरूप जी आचार्य भागवत कथा व्यास पंडित राधेश्याम जी शास्त्री अर्धक महाकाल मंदिर पंडित सुरेंद्र जी चतुर्वेदी अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अशोक कोटवानी जी उज्जैन श्री अश्विनी शर्मा जी योगेश्वर योग पीठ उज्जैन, श्री कुशाग्र मिश्रा जी प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मराष्ट्र एकम। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए अति विशिष्ट एवं गणमान्य प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति का धार्मिक संगम होगा। इस अधिवेशन में महान सनातनियों एवं महान विभूतियों का आना सुनिश्चित हुआ है सुमनानंद गिरि जी महाराज शांति स्वरुपा जी मदन व्यास जी स्वामी शैलेंदनंद जी जूना अखाड़ा, 14 प्रख्यात ओजस्वी वक्ता श्री रविराज सिंह जी अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चतुर्वेदी जी शृंगार गौरी ज्ञानवापी केस की याचिकाकर्ता श्रीमती रेखा पाठक श्रीमती मंजू व्यास, श्रीमती सीता साहू एवं लक्ष्मी देवी इस कार्यक्रम की अतिथि रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles