फाय‎रिंग पश्चात हैम्बर्ग ‎विमानतल से उड़ाने रद्द

0
47

हैम्बर्ग । उत्तरी जर्मनी के हैमबर्ग शहर में शनिवार रात सुरक्षा घेरे को तोड़कर ‎विमानतल परिसर में एक वाहन के प्रवेश पश्चात ‎विमानतल में बंद कर ‎दिया गया और उड़ानें रद्द कर दी गयीं।  संघीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि ‎विमानतल में एक कारचालक ने अना‎धिकृत प्रवेश कर हवा में दो बार फाय‎रिंग की ‎जिससे प‎रिसर में हड़कंप मच गया।गोलियां चलाने के बाद व्यक्ति ने दो जलती हुई बोतलों को कार से बाहर फेंक दिया।हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ ले‎किन  हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया। जर्मनी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि वह एक बड़ा ऑपरेशन कर रहे हैं, जिसके कारण जर्मन शहर हैम्बर्ग के हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी की पत्नी ने एक बच्चे की अपहरण की आशंका को लेकर पहले उनसे संपर्क किया था। कई स्थानीय जर्मन मीडिया संगठनों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की कार में दो बच्चे थे। संघीय पुलिस प्रवक्ता थॉमस गर्बर्ट ने बताया कि बड़ी संख्या में राज्य और संघीय पुलिस के अधिकारी घटनास्थल और वाहन के आसपास मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here