इजराइल गाजा में ‘थोड़े विराम’ के लिए तैयार

0
46

गाजा में इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध के दौरान मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार गाजा पर अपने हमले में केवल “थोड़ा विराम” दे सकती है। नेतन्याहू का यह बयान अमेरिका के सार्वजनिक दबाव के बाद आया है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से अमेरिका इजरायल पर गाजा में “मानवीय संघर्ष विराम” के लिए सार्वजनिक दबाव बना रहा था।

नेतन्याहू ने राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा इजरायल-हमास युद्ध के लगभग एक महीने बाद उनसे सीधी अपील करने के बाद अस्थायी युद्ध विराम का एलान किया। अमेरिका अब तक लड़ाई को व्यापक क्षेत्रीय युद्ध में बदलने से रोकने और नागरिकों की पीड़ा को कम करने के लिए सीमित कदम उठाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, लेकिन हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पर हमास के नियंत्रण को समाप्त करने के इजरायल और नेतन्याहू के लक्ष्य के पीछे यह दृढ़ता से बना हुआ है, यहां तक ​​कि गाजा में मरने वालों की संख्या 10,000 तक पहुंच गई है।

अमेरिका ने इजरायल से किया आग्रह

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नेतन्याहू के साथ आठ दिनों में अपनी पहली बातचीत के दौरान कहा कि वह हमास के साथ अपना युद्ध जारी रखे। उसने जो आतंकी संगठन को नष्ट करने की कसम खाई है उसे जरूर पूरा करे, लेकिन इस बीच गाजा के आम नागरिकों को युद्ध के दौरान निशाना न बनाया जाए। गाजा के आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अनुमित दिया जाए। अगर वे देश छोड़कर कहीं जाना चाहते हैं तो उन्हें जाने देना चाहिए।

बाइडन ने नेतन्याहू से आग्रह किया कि कुछ अवधि के लिए युद्ध को विराम देना चाहिए, ताकि आम नागरिक सुरक्षित स्थानों तक पहुंच सकें। साथ ही इजरायल को जरूरतमंद हजारों नागरिकों तक राहत सामग्री पहुंचाना चाहिए।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने नेतन्याहू के साथ बाइडन की बातचीत का वर्णन करते हुए कहा, “हम खुद को इस बातचीत की शुरुआत में मानते हैं, न कि इसके अंत में…इसलिए आप उम्मीद कर सकते हैं कि हम मध्यस्थता की वकालत करना जारी रखेंगे।”

अमेरिका के दवाब में ‘छोटे विराम’ के लिए नेतन्याहू तैयार

जॉन किर्बी के बयान के कुछ घंटों बाद नेतन्याहू ने एबीसी न्यूज से कहा, “मुझे नहीं लगता कि गाजा में कोई सामान्य युद्धविराम होने जा रहा है। जहां तक सामरिक छोटे-छोटे विरामों की बात है – एक घंटा यहां, एक घंटा वहां – हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं। “मुझे लगता है कि हम सामान, मानवीय सामान आने या हमारे बंधकों, व्यक्तिगत बंधकों को छोड़ने में सक्षम बनाने के लिए परिस्थितियों की जांच करेंगे.” इजरायली सरकार ने कहा कि 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हमास द्वारा किए गए हमले के दौरान बंधक बनाए गए लोगों को पहले रिहा किया जाना चाहिए।

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल गाजा में सहायता पहुंचाने या बंधकों को बाहर निकालने की सुविधा के लिए लड़ाई में सामरिक छोटे विराम पर विचार करेगा, लेकिन उसने बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद एक बार फिर सामान्य युद्धविराम के आह्वान को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सामान्य युद्धविराम उनके देश के युद्ध प्रयासों में बाधा उत्पन्न करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here