चीता और चेतक हेलिकॉप्टर पिछले पचास साल से भारतीय सेना की ताकत बने हुए हैं |लेह और सियाचिन के इलाकों में इन हेलिकॉप्टर ने अपनी उपयोगिता को साबित भी किया है |लेकिन अब इन्हें चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा | इनकी जगह ध्रुव हेलिकॉप्टर को शामिल किया जाएगा |बता दें कि ध्रुव हेलिकॉप्टर, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे हैं,सेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इनमें बदलाव भी किए जा रहे हैं |
चीता और चेतक हेलिकॉप्टर भारतीय फौज की शान रहे हैं. लेकिन अब इन्हें सेना से धीरे धीरे रिटायर किया जाएगा |
एचएएल जिन ध्रुव हेलिकॉप्टर बना रहा है उनमें ऑटो पायलट को फिट किया गया है | इसके पीछे का मकसद यह है कि ये हेलिकॉप्टर ज्यादा से ज्यादा लोड उठा सकें | इसके साथ ही अधिक ऊंचाई पर भी उड़ सकें |
चीता और चेतक की जगह लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर(ध्रुव) को शामिल किया जाएगा | ध्रुव हेलिकॉप्टर बनाने की जिम्मेदारी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को मिली है | इसके अलावा कुछ हेलिकॉप्टर को लीज पर लिया जाएगा |