घुसपैठ की कोशिश में मारे गए 25 आतंकी, जबकि सालभर में 15 जवान हुए शहीद

जम्मू ।  सीमा पार से इस साल जम्मू के तीन जिलों से घुसपैठ की को‎शिश करने वाले  25 आतंकवादी मारे गये जब‎कि 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए । इस दौरान 22 आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी । आ‎धिका‎रिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि
अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन इलाकों में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की जाती है। जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को शुरू हुई मुठभेड़ में जम्मू के राजोरी इलाके में दो सैन्य अधिकारी समेत सेना के चार कर्मी शामिल हैं, जो राजोरी जिले के बाजीमल इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान में अपनी जान गंवा बैठे।
इससे पहले 20 अप्रैल और 5 मई को पुंछ के मेंढर इलाके और राजोरी के कांडी जंगल में घात लगाकर किए गए हमलों में पांच कमांडो सहित 10 सैनिकों की जान चली गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल जनवरी से अब तक सीमावर्ती जिलों राजोरी और पुंछ और पास के रियासी जिले में आतंकवाद संबंधी हिंसा में 47 मौतें हो चुकी हैं। इस साल राजोरी में जहां सात आतंकवादियों मारे गए वहीं 10 सुरक्षाकर्मी शहीद हो हुए। जब‎कि  24 आम लोगों ने अपनी जान गंवाई। उधर पुंछ जिले में 15 आतंकवादी मारे गए जब‎कि  पांच सुरक्षाकर्मी बलिदान हो गए। रियासी जिले में तीन आतंकी मारे गए।

Related Articles

Latest Articles