आगर मालवा- (दुर्गाशंकर टेलर) ऑल ड्राइवर कल्याण संघ जिला आगर मालवा के बेनर तले चालकों ने एक वाहन रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय आगर में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में बताया गया की हाल ही में लागू कानून के तहत दुर्घटना पर चालकों को 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना देने का प्रावधान रखा गया है जो की भारत के 22 करोड़ चालकों के गले में अनुचित तरीके से फांसी का फंदा डालने जैसा है, भारत के संपूर्ण चालकों में इस कानून को लेकर भारी रोष और आक्रोश व्याप्त है, ज्ञापन में यह भी बताया गया चालक संघ द्वारा पूर्व में दिए गए 29 सूत्रीय मांग पत्र पर भी आज दिनांक तक कोई विचार नहीं किया गया और उल्टे यह कानून थोप कर करोड़ों ड्राइवरों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है, ज्ञापन में उक्त कानून को वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई है कि यदि कानून वापस नहीं लिया जाता है तो समस्त ड्राइवर हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान ड्राइवर यूनियन जिला अध्यक्ष इरफान खान, फारूक भाई, मेहरबान सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य ड्राइवर मौजूद रहे।