उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने राहगीरी आयोजन में सम्मिलित होेने वाले नागरिकों के लिये पर्याप्त पेयजल, यूरीनल, टायलेट इत्यादि के साथ ही पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
14 जनवरी को मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के द्वारा राहगीरी आनन्द उत्सव का शुभारंभ किया जाना है। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा तरणताल से कोठी पैलेस तक राहगीरी मार्ग का निरीक्षण करते हुए विभिन्न स्थलों पर विभिन्न आयोजनों के लिये चिन्हित स्थलों को देखा और समूचित मंच, माईक, साउण्ड, फ्लेक्स, लाईट, पेड़ो की अतिरिक्त डालियां काटे जाने, सेल्फी पाईंट स्थापित किये जाने इत्यादि हेतु सम्बंधितों को निर्देशित किया है।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि राहगीरी उत्सव में विभिन्न मार्गो से नागरिक आएगें इस लिए पार्किंग व्यवस्था पृथक पृथक रखी जाए, फुटपाथ एवं सड़कों का आवश्यक संधारण कार्य के साथ ही रंग रोगन करवाया जाए। मार्ग को रांगोली, आकर्षक साज सज्जा से सुसज्जित किया जाए, पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व पूर्ण की जाएं।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री अर्थ जैन, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निजा़मी सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित रहे।