मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता संपन्न

आगर मालवा शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में “वोट जैसा कुछ नहीं -वोट जरुर डालेंगे हम “विषय पर जिला स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग, राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए युवा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने तथा 25 जनवरी 2024 को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रतियोगिताओं के आयोजन के क्रम में जिले के सभी महाविद्यालयों में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी 12 जनवरी 2024 को जिला स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में शामिल हुए। जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया जिसमें प्रथम स्थान काशवी अखलाक खान बी ए प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर अनिता कुमारी शिवलाल दांगी बी एस-सी तृतीय वर्ष, स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर तथा तृतीय स्थान उर्मिला प्रकाश सिसौदिया बी ए द्वितीय शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा की छात्रा ने प्राप्त किया। चयनित प्रतिभागियों को 25 जनवरी को राज्य स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह भोपाल में पुरुस्कृत किया जायेगा।

संस्था प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता एवं जिला स्वीप नोडल ओ.पी. विजयवर्गीय के मार्गदर्शन से एनएसएस, स्वीप एवं ईएलसी क्लब प्रभारी डॉ संतोष एस्के के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर पर भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। समस्त स्टॉफ ने प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles