श्रीराम आएंगे तो आँगन सजायेंगे के भाव से एनएसएस के विद्यार्थियों ने चलाया महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान

0
48

आगर मालवा। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा के तहत आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग, म प्र शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। संस्था प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन से एमएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष एस्के के नेतृत्व में एमएसएस के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थी व स्टॉफ ने श्रीराम आएंगे तो, आँगन सजायेंगे इस पवित्र भाव से महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 22 जनवरी 2024 तक के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत ‘भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र’ पर आधारित स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ‘राम राज्य की अवधारणा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं ‘सामाजिक समरसता के पुरोधा भगवान श्रीराम’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 जनवरी 2024 में आयोजित होगी जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 26 जनवरी के दिन प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे। प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता, डॉ पी एन फागना सहित एनएसएस के स्वयंसेवक प्रिया गवली, निकिता, दीपक ठाकुर, विशाल सूर्यवंशी, राहुल, विजयसिंह ठाकुर, गोवर्धन चंद्रवंशी, ईश्वरसिंह सूर्यवंशी, संजय यादव, लखन यादव, मेहरबान, बंटी, शिवम, जानकीलाल, लोकेश, सना, भारत यादव, राहुल यादव आदि विद्यार्थियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here